ग्वालियर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार दोपहर को ग्वालियर आएंगे. इसकी सभी तैयारियां जिला प्रशासन ने पूरी कर ली हैं. पीएम के आगमन को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन ने सड़क एवं हवाई मार्ग पर रिहर्सल किया. पीएम के पूरे प्रवास के दौरान करीब चार हजार का पुलिस बल तैनात किया गया है. दोपहर लगभग 3 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष वायुयान से महाराजपुरा हवाई अड्डे आएंगे. यहां से वो हेलीकाप्टर से ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में सभा स्थल पहुंचेंगे. उनका हेलीकॉप्टर मेला ग्राउंड के पीछे पंचशील नगर के पास खुले मैदान में उतारा जाएगा.
350 सीसीटीवी कैमरे लगाए:जहां से वे विशेष बुलेट प्रूफ कारों से सभा स्थल तक जाएंगे. इस पूरे कार्यक्रम को कवरेज करने के लिए लगभग 350 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. 15 वीडियो कैमरों से पूरा सभा स्थल कवर किया गया है. फाइनल रिहर्सल के बाद पुलिस ने मेला ग्राउंड को एसपीजी के सुपुर्द कर दिया है. पूरे सभा स्थल के अंदर 29 एलइडी टीवी लगाए गए हैं. जहां से कार्यक्रम को लाइव दिखाया जाएगा. डोम के अंदर 36 ब्लॉक भी बनाए गए हैं. ब्लॉक चार में वीआईपी लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी, जबकि ब्लॉक 3 पत्रकारों के लिए कवरेज के लिए स्थान बनाया गया है.