मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PM Modi praises Datia District मन की बात में हुई दतिया की तारीफ, नरोत्तम मिश्रा ने PM को बताया प्रेरणा का स्रोत - दतिया जिले में प्रकाट्य उत्सव

4 मई को दतिया में मां पीतांबरा का प्रकाट्य उत्सव मनाया गया था. जिसको लेकर पीएम मोदी ने रविवार को मन की बात में दतिया जिले की तारीफ की थी. पीएम द्वारा तारीफ किए जाने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आभार जताया है. वहीं महाराष्ट्र के बाद झारखंड में चल रहे सियासी भूचाल पर भी गृहमंत्री ने बयान दिया. PM Modi praises Datia District,Home Minister Narottam Mishra,PM Modi Mann Ki Baat

Narottam Mishra and PM Modi
नरोत्तम मिश्रा और पीएम मोदी

By

Published : Aug 29, 2022, 10:32 AM IST

Updated : Aug 29, 2022, 10:45 AM IST

ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में दतिया जिले की तारीफ की थी, जिस पर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पीएम मोदी का आभार जताया है. गृहमंत्री ने कहा कि किसी वैश्विक व्यक्ति द्वारा जब किसी कार्य की प्रशंसा होती है तो इससे मन पुलकित होता है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी प्रेरणा का स्रोत बताया है. गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि उनकी इस तरह की तारीफ से उन्हें काम करने का जज्बा मिलता है.

नरोत्तम मिश्रा ने पीएम का आभार माना

पीएम मोदी ने की दतिया जिले की तारीफ

गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पूरे विश्व में भारत माता का सिर गौरव से ऊंचा किया है. दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को मन की बात में दतिया जिले की तारीफ की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि किसी अभियान को उत्सव का रूप किस तरह दिया जाता है, यह कोई मध्यप्रदेश के दतिया जिले से सीखे. बता दें कि दतिया जिले में मां पीतांबरा देवी की सिद्ध तारापीठ है, जहां देश और विदेश के कई लोग माई का आशीर्वाद लेने आते रहते हैं. हाल ही में 4 मई को दतिया में मां पीतांबरा का प्रकाट्य उत्सव मनाया गया था. जिसमें बड़ी संख्या में देश के कोने-कोने से लोग पहुंचे थे. खास बात यह है कि इस आयोजन की जिम्मेदारी खुद गृहमंत्री मिश्रा ने ली थी.

Bollywood Films Boycott: जनता को लेकर दिए अर्जुन कपूर के बयान पर भड़के एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, दे डाली नसीहत

राज्य सरकारें संभालें अपनी सत्ता वरना बीजेपी करेगी दावेदारी

इस दौरान झारखंड में शिबू सोरेन सरकार पर मंडरा रहे खतरे के सवाल पर गृह मंत्री ने कहा कि जो राज्य सरकार हैं, उन्हें अपने आप को संभाल कर रखना चाहिए. अगर वह सरकार चलाने में सक्षम नहीं होंगी तो बीजेपी अपनी दावेदारी करेगी. उसमें कोई बुराई वाली बात नहीं होना चाहिए. मुख्यमंत्री के दतिया दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि वे धर्म परायण व्यक्ति हैं और अक्सर दतिया आते रहते हैं. इसलिए उनके दतिया दौरे को किसी राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए.

गौरतलब है कि प्रदेश में सीएम का चेहरा बदलने की चर्चाओं के चलते गृहमंत्री से पत्रकारों ने सवाल पूछा था. वही मंत्रिमंडल के विस्तार पर भी उन्होंने सवाल टाल दिया और कहा कि यह उनके अधिकार क्षेत्र की बात नहीं है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा देर शाम ग्वालियर पहुंचे थे.(PM Modi praises Datia District,Home Minister Narottam Mishra,PM Modi Mann Ki Baat )

Last Updated : Aug 29, 2022, 10:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details