मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीआईयू ने विश्वविद्यालय को हैंडओवर की नई बिल्डिंग, उद्घाटन कार्यक्रम के लिए कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

जीवाजी विश्वविद्यालय को पीआईयू के अधिकारियों ने शुक्रवार शाम को इस विशालकाय भवन को हैंड ओवर कर दिया. कर्मचारी विभिन्न समितियों के माध्यम से उद्घाटन कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.

piu-hands-over-new-building-to-jiwaji-university-in-gwalior
पीआईयू ने विश्वविद्यालय को हैंडओवर की नई बिल्डिंग

By

Published : Dec 14, 2019, 9:51 PM IST

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर में करोड़ों की लागत से बने मल्टी आर्ट कंपलेक्स को आखिरकार पीआईयू ने विश्वविद्यालय को शुक्रवार शाम को हैंड ओवर कर दिया. दिन रात काम चलने के कारण कर्मचारियों की छुट्टियां भी निरस्त कर दी गई है.

पीआईयू ने विश्वविद्यालय को हैंडओवर की नई बिल्डिंग

दरअसल जीवाजी विश्वविद्यालय में पिछले 5 सालों से बन रहे मल्टी आर्ट कंपलेक्स को आखिरकार पीआईयू से पूर्णता का सर्टिफिकेट मिल गया है. विश्वविद्यालय को पीआईयू के अधिकारियों ने शुक्रवार शाम को इस विशालकाय भवन को हैंड ओवर कर दिया. विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इस कंपलेक्स के लोकार्पण के लिए महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से कराने की तैयारियां पूरी कर ली है. कार्यक्रम के मुताबिक 18 दिसंबर तक को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस मल्टी आर्ट कंपलेक्स का शुभारंभ करेंगे.

करीब 23 करोड़ की लागत से बने मल्टी आर्ट कंपलेक्स की तैयारियों के बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का उनके कार्यालय से मिनट 2 मिनट प्रोग्राम अभी तक विश्वविद्यालय प्रबंधन को नहीं मिला है. यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय को रविवार को मिलने की उम्मीद है. लेकिन विश्वविद्यालय अपनी ओर से कोई कोई कसर छोड़ना नहीं चाहता है इसलिए सभी कर्मचारी विभिन्न समितियों के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details