मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गांधी परिवार की SPG सुरक्षा हटाने को हाईकोर्ट में दी गई चुनौती - SPG Security News

हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में गांधी परिवार की SPG सुरक्षा हटाने को लेकर PIL दायर की गई है. जिसमें पीएमओ, गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय सहित 6 लोगों को पार्टी बनाया गया है. इस याचिका पर सुनवाई 14 नवंबर को होगी.

याचिकाकर्ता एडवोकेट उमेश बोहरे

By

Published : Nov 11, 2019, 7:13 PM IST

ग्वालियर। हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में गांधी परिवार की SPG (स्पेशल प्रोटेक्शन फोर्स) सुरक्षा घेरा हटाने को लेकर एक PIL दायर की गई है. जिसमें PMO, गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय सहित छह लोगों को पार्टी बनाया गया है. जनहित याचिका में कहा गया है कि गांधी परिवार की सुरक्षा हटाना गलत है क्योंकि गांधी परिवार के दो सदस्यों की पहले ही हत्या हो चुकी है. साथ ही गांधी परिवार के लोग आतंकियों के निशाने पर हैं. इसके बावजूद सरकार उनकी एसपीजी सुरक्षा हटाकर सीआरपीएफ की सुरक्षा दी गई है.

याचिकाकर्ता एडवोकेट उमेश बोहरे

याचिकाकर्ता एडवोकेट उमेश बोहरे का कहना है कि राजनीतिक विद्वेष के चलते गांधी परिवार की सुरक्षा हटाना गलत है. उन्होंने याचिका में उस रिपोर्ट को भी तलब करने की मांग की है, जिसमें हवाला दिया गया है कि गांधी परिवार को एसपीजी सुरक्षा की अब जरूरत नहीं है. बहरहाल गांधी परिवार की SPG सुरक्षा वाली जनहित याचिका पर 14 नवंबर को हाईकोर्ट की बेंच में सुनवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details