ग्वालियर। जिले में 600 से ज्यादा फोटोग्राफर लॉकडाउन के चौथे चरण में प्रशासन से छूट मांग रहे हैं. चेंबर ऑफ कॉमर्स, फोटोग्राफर एसोसिएशन सहित अन्य संगठनों ने जिला प्रशासन से लॉकडाउन का तीसरा चरण खत्म होते ही रियायत की मांग की है.
उनका कहना है कि हर दुकानदार के पास पेंडिंग काम पड़ा है, लॉकडाउन के चलते वे अपनी दुकानें नहीं खोल पा रहे हैं और न ही स्टूडियो में काम करने वालों को बुला पा रहे हैं. इस बीच शादी समारोह के भी टलने से उनकी कमाई पर बड़ा असर पड़ा है. फोटोग्राफर का कहना है कि लॉकडाउन 4.0 में उन्हें राहत नहीं मिली तो वे अपनी दुकानों का किराया तक नहीं निकाल पाएंगे.