ग्वालियर। मध्यप्रदेश में होने वाली आगामी चुनाव के लिए दोनों पार्टियों की रणनीति का केंद्र ग्वालियर है. यही वजह है कि अब दोनों ही बीजेपी और कांग्रेस पार्टी ने आगामी चुनाव के लिए ग्वालियर को अपना गढ़ बना लिया है. इसी को लेकर अब लगातार पार्टियों में बयान बाजी भी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में दलित और कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया का एक बयान सामने आया है. (Phool Singh Baraiya statement on bjp in gwalior)
भाजपा से नाराज मुस्लिम वोटरः फूल सिंह बरैया ने कहा है कि किसी भी हालत में मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी 50 सीट से ज्यादा नहीं लाएगी. इसका कारण है कि अल्पसंख्यक, दलित, मुस्लिम वोटर पूरी तरह नाराज हैं. उन पर लगातार कार्रवाई और झूठी FIR की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी 50 सीटों से ज्यादा लेकर आती है, तो भोपाल में राज भवन के सामने अपना मुंह काला कर लेंगे. फूल सिंह बरैया ने यह बयान खुद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के सामने दिया है. (mp assembly election 2023)