ग्वालियर। शहर में कारोबार में घाटा और बेटी की शादी का हवाला देकर एक शख्स ने दोस्त से लाखों रुपए की ठगी की है. जब रकम वापस मांगी तो उसे पैसा देने से साफ मना कर दिया. वहीं ठगी का शिकार हुए फरियादी ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
शख्स ने दोस्त से की लाखों रुपए की ठगी, मामले की जांच में जुटी पुलिस - Cheating millions of rupees
ग्वालियर में कारोबार में घाटा और बेटी की शादी का हवाला देकर एक शख्स ने दोस्त से लाखों रुपए की ठगी की है. जब रकम वापस मांगी तो उसे पैसा देने से साफ मना कर दिया. वहीं ठगी का शिकार हुए फरियादी ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर में रहने वाले ज्ञानेंद्र शर्मा ने पुलिस को बताया थाटीपुर निवासी देवेंद्र शर्मा से उनकी पुरानी दोस्ती है. पिछले कुछ दिनों से उनकी माली हालत खराब है. इसलिए दोस्त होने के नाते लगातार उनकी मदद करते रहते थे. देवेंद्र की बेटी की शादी थी. इस दौरान पैसों की कमी हुई तो ज्ञानेंद्र शर्मा ने दोस्त की मदद के लिए 35 लाख रुपए के जेवर अपनी गारंटी पर दिलवा दिए. वही धीरे धीरे करते देवेंद्र पर 75 लाख रुपए की उधारी हो गई.
जब ज्ञानेंद्र शर्मा को पैसों की जरूरत पड़ी तो देवेंद्र से रकम वापस मांगी, लेकिन उन्होंने पैसा देने से मना कर दिया. जिसके बाद उन्होनें मामले की शिकायत पुलिस में है. फिलहाल पुलिस ने फरियादी की शिकायत देवेंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.