ग्वालियर। इन दिनों ग्वालियर शहर में लगातार बिजली कटौती की समस्या से आमजन काफी परेशान है और सबसे हैरत की बात यह है. मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री जिस शहर से आते है वहीं बिजली कटौती की समस्याएं सबसे ज्यादा सामने आ रही है. अगर ऊर्जा मंत्री के गृह नगर ग्वालियर में बिजली कटौती की आम समस्या सबसे ज्यादा आ रही है, तो बाकी जिलों की तो कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. ग्वालियर शहर में बिजली कंपनी की अघोषित कटौती के कारण लोग काफी परेशान है. शहर के कई इलाकों में मेंटेनेंस के नाम पर रोज 4 से 5 घंटे बिजली कटौती की जा रही है, जिसके कारण कारोबारियों से लेकर आमजन को समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
ऊर्जा मंत्री के गृह जिले में बिजली कटौती
ग्वालियर शहर वासियों को भले ही ऊर्जा मंत्री के रूप में प्रद्युमन सिंह तोमर मिल गए हो लेकिन इसके बावजूद भी बिजली कटौती की समस्या का कोई निराकरण नहीं हो रहा है और शहर में आए दिन अघोषित बिजली कटौती हो रही है. जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और इसकी शिकायत लोग ऊर्जा मंत्री से कई बार कर चुके हैं, लेकिन बिजली अधिकारियों पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है. वहीं शहर के कई इलाकों में ट्रांसफर खराब पड़े हुए हैं जिसके चलते वहां पर नियमित बिजली नहीं पहुंच पा रही है.
कॉलोनियों में मेंटेनेंस के नाम पर हो रही अघोषित बिजली कटौती
ग्वालियर में एक सैकड़ा से अधिक ऐसी कॉलोनी है जहां पर 4 से 5 घंटे बिजली गुल हो रही है. जब कॉलोनियों में बिजली कटौती हो रही है तो इसकी जानकारी न तो लोगों को पता होती है और नहीं बिजली विभाग के कर्मचारियों को, इसके कारण आमजन काफी परेशान होता है. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी कारोबारी और छात्रों को हो रही है. अघोषित बिजली कटौती के कारण कारोबारियों का बिजनेस भी प्रभावित हो रहा है. यह बिजली कटौती शहर की अलग-अलग कालोनियों में अलग-अलग समय पर हो रही है.
अघोषित बिजली कटौती से सबसे ज्यादा शहर के ये प्रभावित इलाके