मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वॉरियर्स पुलिसकर्मियों फूल बरसा कर लोगों ने किया स्वागत - Corona

ग्वालियर के कांच मील और रेशम मिल क्षेत्र में लोगों ने कोरोना वॉरियर्स पुलिसकर्मियों पर फूल बरसा कर उनका स्वागत किया.

People shower flowers on police in Gwalior
पुलिस पर लोगों ने बरसाए फूल

By

Published : Apr 16, 2020, 11:21 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर के कांच मील और रेशम मिल क्षेत्र में कोरोना वॉरियर्स पुलिस प्रशासन पर स्थानीय लोगों ने फूलों की बारिश की. लोगों का मानना है कि, लॉकडाउन का पुलिस जिस सख्ती से पालन करवा रही है. उसके चलते ग्वालियर में कोरोना महामारी अपने पैर नहीं पसार पाई है. सहयोग के लिए पुलिस भी लोगों का धन्यवाद जता रही है.

पुलिस पर लोगों ने बरसाए फूल

दरअसल ग्वालियर में कोरोनावायरस को लेकर पिछले लंबे अरसे से पुलिस प्रशासन लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवा रहा है. लोग भी अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं. कई लोगों को पुलिस ने मेडिकल फैसिलिटी सहित दूसरी सुविधाएं फोन करने पर घर पहुंचाई है. जिसके चलते ग्वालियर में कोरोना महामारी ने पैर नहीं पसार पाई हैं. लोगों ने पुलिस प्रशासन का एक तरह से धन्यवाद जताया है. कांच मील और रेशम मिल क्षेत्र में पुलिस ने जब पैदल गस्त शुरू की, तो लोगों ने गली मोहल्लों से निकलकर पुलिस कर्मचारियों के ऊपर फूलों की बारिश की. इस मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया. पुलिस लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का अनुरोध करती रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details