ग्वालियर। पूरे प्रदेश भर में वैक्सीनेशन महादान ( vaccination campaign) है. इस कड़ी में ग्वालियर जिले वासियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. यही वजह है ग्वालियर में दोपहर 3 बजे तक 70 हजार लोगों ने टीकाकरण (vaccination) करवा लिया है. मतलब ग्वालियर में आज टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था उससे भी ऊपर निकल गया है. यही वजह है कि वैक्सीनेशन महाअभियान (vaccination campaign) में पूरी तरह से सफल रहा है. ग्वालियर में कुल 300 टीकाकरण सेंटर बनाए गए थे. जिनमें लगभग 60 हजार लोगों को व्यक्ति लगनी थी. लेकिन दोपहर 3 बजे तक यह आंकड़ा पार हो गया. वैक्सीन को लेकर लोगों में जागरूकता और सफलता को लेकर जिला प्रशासन की अधिकारी काफी खुश है उनका कहना है कि आज टीकाकरण को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया है.
दोपहर 3:00 बजे तक 70 हजार लोगों का टीकाकरण
वैक्सीनेशन महा अभियान में 300 टीकाकरण सेंटरों पर रखा गया. 60 हजार लोगों का लक्ष्य वैक्सीनेशन के इस महाअभियान में जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग ने जिले में 300 टीकाकरण सेंटर बनाए. जिसमें 60 हजार लोगों को वैक्सीन लगनी थी, लेकिन लोगों में आज इतना उत्साह दिखाई दिया कि दोपहर 3:00 बजे तक या आंकड़ा पार हो गया. मतलब दोपहर 3:00 बजे तक 70 हजार लोगों ने टीका लगवा लिया है. यह उपलब्धि जागरूकता के लिए जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन की कुशल रणनीति की बदौलत संभव हुआ है.
80 साल की बुजुर्ग को महाअभियान में भी नहीं मिल सकी वैक्सीन, दिनभर भटकते रहे परिजन