मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

द्रोणिका सिस्टम से गर्मी से मिली राहत, अरबी सिस्टम फिर बढ़ाएगा तापमान - heat wave in gwalior

ग्वालियर में तापमान 40 डिग्री से नीचे पिछले तीन दिन से बना हुआ है, मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम की वजह से गर्मी से राहत मिल रही है, अभी अरब की खाड़ी में सिस्टम बनने पर गर्मी बढ़ सकती है.

relief of heat wave
गर्मी से राहत

By

Published : Jun 1, 2020, 8:55 PM IST

ग्वालियर। बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम से चंबल अंचल में तापमान में काफी गिरावट देखने को मिल रही है, 3 दिन से अंचल में तापमान 40 डिग्री के नीचे बना हुुआ है. यही वजह है कि लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिल रही है. मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि आगे भी एक सप्ताह तक तापमान में ऐसी ही गिरावट देखने को मिलेगी. अभी एक और सिस्टम अरब की खाड़ी से होकर गुजरात और राजस्थान से होकर गुजरेगा, जिसका असर ग्वालियर अंचल पर भी पड़ेगा.

गर्मी से राहत

ग्वालियर अंचल में पिछले 15 दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है, जिसकी वजह से लोग सुबह और शाम के वक्त ही घर से निकल पा रहे हैं. बंगाल की खाड़ी में बन रहे द्रोणिका सिस्टम से अंचल में तेज आंधी और बारिश हुई है. जिसकी वजह से अंचल के तापमान में काफी गिरावट आई है. आगामी एक सप्ताह तक ऐसे ही तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details