मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंधिया के बीजेपी ज्वाइन करने पर लोगों ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया, बताया स्वागत योग्य कदम - kamalnath government

ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया के भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने के बाद ग्वालियर में उनके समर्थक विपक्ष और आम लोगों ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी है. कई लोगों ने उनके कदम को स्वागत योग्य बताया है तो कई लोगों ने कहा कि सिंधिया के सामने अपनी लगातार हो रही उपेक्षा के बाद कोई रास्ता नहीं बचा था.

people-reaction-on-jyotiraditya-scindia-joining-in-bjp-from-gwalior
सिंधिया के बीजेपी ज्वाइन करने पर लोगों ने दी सधी हुई प्रतिक्रिया

By

Published : Mar 11, 2020, 6:17 PM IST

Updated : Mar 11, 2020, 7:08 PM IST

ग्वालियर। सिंधिया के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद खासकर कांग्रेस और भाजपा दोनों में ही वेट एंड वॉच की स्थिति है. कांग्रेस में सिंधिया समर्थकों ने इसे सही वक्त पर उचित कदम बताया है, तो भाजपा कार्यकर्ता ने उनके पार्टी को ज्वाइन करने पर खुशी जाहिर की है. वहीं स्थानीय नागरिकों ने भी सिंधिया के कदम का स्वागत किया है.

सिंधिया के बीजेपी ज्वाइन करने पर लोगों ने दी सधी हुई प्रतिक्रिया

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि जिस तरह से प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद सिधिंया को उपेक्षित रखा जा रहा था. ऐसे में सिंधिया का कदम इस तरह से होगा यह संभावित था. कई लोगों ने सिंधिया के कदम को सही ठहराया है. खास बात यह भी है कि कट्टर कांग्रेसी रहे कुछ लोग अभी सिंधिया के खिलाफ मुखर होकर सामने आ गए हैं.

Last Updated : Mar 11, 2020, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details