ग्वालियर। डबरा में नेशनल हाई-वे पर रात के समय घूम रही गायों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस घटना में दो गायों की मौत हो गयी, जबकि दो गम्भीर रूप से घायल हो गई हैं. नगर पालिका की लापरवाही देख गोसेवक भड़क गए और NH-75 के पिछोर तिराहे पर चक्काजाम कर दिया. गोसेवकों ने अज्ञात वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने अज्ञात वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
अज्ञात वाहन ने गायों को मारी टक्कर, लोगों ने विरोध में किया चक्काजाम - gwalior
ग्वालियर में नेशनल हाई-वे 75 पर घूम रही गायों को अज्ञात वाहनों ने टक्कर मार दी, जिससे दो गायों की मौत हो गयी है, जबकि दो गायें गम्भीर रूप से घायल हो गई हैं.
नगर पालिका की लापरवाही को लेकर गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर प्रशासन से गायों के लिए सही स्थान, उचित व्यवस्था और इलाज की मांग की. बेकाबू भीड़ को काबू में करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस लगाई गई. मौके पर पहुंचे SDOP उमेश तोमर ने जब नगर पालिका के कर्मचारियों को बुलाया, तब गायों को इलाज के लिए ले जाया गया और उचित व्यवस्था के आश्वासन के बाद जाम खोला गया.
आपको बता दें कि डबरा में गोशाला के लिए कागजों में लाखों रुपए निकाल लिया गया है. गायें जगह-जगह घूम रही हैं, पर न ही उन गायों के लिए खाने की व्यवस्था है, न ही उन गायों का कोई रखवाला. जब गायों को बरसात के समय मच्छर ज्यादा लगते हैं तो गायें अपने बचाव के लिए सड़क किनारे बैठ जाती हैं, जिससे रोड पर निकलने वाले वाहन टक्कर मार देते हैं.