ग्वालियर।शहर के उपनगर मुरार स्थित रामनगर तिराहे पर उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब सेन समाज के कुछ कार्यकर्ता संत शिरोमणि सेन महाराज की प्रतिमा को लेकर वहां पहुंचे और सार्वजनिक पार्क में प्रतिमा लगाने की कोशिश की. इस कोशिश का स्थानीय लोगों ने विरोध किया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और राजस्व दल के लोग पहुंचे और किसी तरह मामले को शांत कराया.
ग्वालियर के सेन समाज के लोगों ने अपने संत शिरोमणि सेन महाराज की प्रतिमा शहर के रोशनी घर स्थित पार्क में लगाने की मांग की थी, जिसे प्रशासन ने स्वीकृति भी दे दी थी, लेकिन पार्क का मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण वहां यह मूर्ति नहीं लगाई जा सकी. लिहाजा नगर निगम कमिश्नर ने मुरार के रामनगर स्थित पार्क में इस प्रतिमा को स्थापित करने की स्वीकृति दे दी. इसी के आधार पर सेन समाज के लोग वहां प्रतिमा स्थापित करने पहुंचे थे, लेकिन स्थानीय लोगों ने इसका विरोध कर दिया.