मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मूलभूत सुविधाओं को लेकर रहवासी करेंगे उपचुनाव में मतदान का बहिष्कार - Madhya Pradesh by-election 2020

ग्वालियर में विधानसभा उपचुनाव से पहले ही विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुका है. क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने उपचुनाव में मतदान बहिष्कार करने का ऐलान किया है.

Residents boycott voting due to basic facilities
मूलभूत सुविधाओं को लेकर रहवासियों ने किया मतदान का बहिष्कार

By

Published : Aug 3, 2020, 12:44 PM IST

Updated : Aug 3, 2020, 1:02 PM IST

ग्वालियर। भले ही मध्यप्रदेश में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन मतदाताओं ने जनप्रतिनिधियों के प्रति अपना गुस्सा दिखाना शुरू कर दिया है. ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के आनंद नगर में रहने वाले लोगों ने मूलभूत समस्याओं का समय रहते निराकरण न होने पर आगामी उपचुनाव में मतदान के बहिष्कार के बैनर लगा दिए हैं. बता दें कि यह इलाका प्रदेश सरकार में उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर की विधानसभा क्षेत्र में आता है.

दरअसल आनंद नगर इलाके के बी ब्लॉक में करीब 2 साल पहले अमृत योजना के तहत सीवर लाइन डाली गई थी. जिसके बाद रोड का भी निर्माण करा दिया गया था, लेकिन हाल में ही एक बार फिर नगर निगम ने दूसरी सीवर लाइन डालने के लिए खुदाई की है.

जिसके चलते पूर्व में डाली गई सीवर लाइन और पानी की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिसे ठीक नहीं किया गया. बल्कि मिट्टी डालकर गड्ढों को भर दिया गया. इसके साथ ही जो सड़क खोदी गई थी, उसे भी ठीक नहीं किया गया. जिससे स्थानीय निवासियों को बरसात में कीचड़ में से होकर गुजरना पड़ता है. इसके साथ ही सीवर और पानी की समस्या भी खड़ी हो गई.

स्थानीय लोगों का आरोप है नगर निगम में अपने फायदे के लिए दूसरी लाइन डाली है, जबकि उस इलाके में दूसरी लाइन की कोई जरूरत नहीं है. इन सब समस्याओं के निराकरण के लिए बार-बार नगर निगम में शिकायत करने के बाद भी निराकरण नहीं हुआ है. नाराज लोगों ने चुनाव बहिष्कार के बैनर लगा दिए हैं और आगामी उपचुनाव में मतदान न करने का फैसला किया है.

गौरतलब है कि इससे पहले ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में पांच हजार के लगभग लोगों ने भी चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया था. जिसके बाद पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल ने उनके बीच जाकर समस्या सुनी थी और उन्हें जल्द निराकरण का आश्वासन दिया था. अब देखना होगा कि आने वाले समय में क्या मंत्री जी इस इलाके की समस्या को दूर कर पाने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं.

Last Updated : Aug 3, 2020, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details