ग्वालियर। भले ही मध्यप्रदेश में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन मतदाताओं ने जनप्रतिनिधियों के प्रति अपना गुस्सा दिखाना शुरू कर दिया है. ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के आनंद नगर में रहने वाले लोगों ने मूलभूत समस्याओं का समय रहते निराकरण न होने पर आगामी उपचुनाव में मतदान के बहिष्कार के बैनर लगा दिए हैं. बता दें कि यह इलाका प्रदेश सरकार में उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर की विधानसभा क्षेत्र में आता है.
दरअसल आनंद नगर इलाके के बी ब्लॉक में करीब 2 साल पहले अमृत योजना के तहत सीवर लाइन डाली गई थी. जिसके बाद रोड का भी निर्माण करा दिया गया था, लेकिन हाल में ही एक बार फिर नगर निगम ने दूसरी सीवर लाइन डालने के लिए खुदाई की है.
जिसके चलते पूर्व में डाली गई सीवर लाइन और पानी की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिसे ठीक नहीं किया गया. बल्कि मिट्टी डालकर गड्ढों को भर दिया गया. इसके साथ ही जो सड़क खोदी गई थी, उसे भी ठीक नहीं किया गया. जिससे स्थानीय निवासियों को बरसात में कीचड़ में से होकर गुजरना पड़ता है. इसके साथ ही सीवर और पानी की समस्या भी खड़ी हो गई.