ग्वालियर। ग्वालियर में जनता कर्फ्यू के चलते शाम 5 बजे के पहले ही घरों से थाली और चम्मच बजाने की आवाजें गूंजने लगी. इस दौरान घरों और मंदिरों से शंख बजाकर सेवा में जुटे चिकित्साकर्मी और सुरक्षाकर्मियों के लिए आभार जताया.
लोगों ने बजाई ताली और थाली, जनता कर्फ्यू रहा सफल - ग्वालियर
ग्वालियर में जनता कर्फ्यू के चलते 5 बजते ही लोगों ने घरों से बाहर निकलकर थाली और ताली बजाकर कोरोना से लड़ने वालों का अभिवादन किया.
जनता कर्फ्यू को लेकर अभिवादन
पूरे ग्वालियर शहर में लोगों ने थालियां, पटाखे, घंटी बजाकर कोरोना वीरों को धन्यवाद दिया. जिसमें बच्चे, बूढ़े और युवा सभी शामिल रहे. साथ ही शहर की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा है, जो इस महामारी में जनता के साथ हैं और जनता ने हर तरह से सहयोग देने की बात कही है.