मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BJP सदस्यता ग्रहण समारोह में सिंधिया के भाषण के बाद बाहर आए लोग - CM Shivraj Singh Chauhan

मुरैना विधानसभा क्षेत्र का सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा रहा था और उस समय राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भाषण दे रहे थे, लेकिन जैसे ही ज्योतिरादित्य सिंधिया का भाषण समाप्त हुआ उसके बाद हॉल में बैठे लोग धीरे-धीरे बाहर निकलने लगे और देखते ही देखते सैकड़ों लोग बाहर निकल आए.

Membership ceremony
सदस्यता ग्रहण समारोह

By

Published : Aug 24, 2020, 3:08 AM IST

ग्वालियर।रविवार को बीजेपी का सदस्यता ग्रहण समारोह का दूसरा दिन रहा और रविवार को मुरैना जिले की विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. इस समारोह में जो सिंधिया समर्थक हैं, वे बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. इसी कड़ी में जब सभागार में मुरैना विधानसभा क्षेत्र का सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा रहा था और उस समय राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भाषण दे रहे थे, लेकिन जैसे ही ज्योतिरादित्य सिंधिया का भाषण समाप्त हुआ, उसके बाद हॉल में बैठे लोग धीरे-धीरे बाहर निकलने लगे और देखते ही देखते सैकड़ों लोग बाहर निकल आए. उसके बाद जब थोड़ा हॉल खाली होने लगा तो फिर लोगों को वापस बुलाकर हॉल में बैठाकर हॉल की कुंडी लगा दी. जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाषण के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और वीडी शर्मा का भाषण होना था.

ग्वालियर में बीजेपी सदस्यता ग्रहण समारोह

राजनीति के गलियारों में हो रही ये चर्चा

यह लोग जो बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने आए थे, वह सिर्फ सिंधिया का भाषण सुनने के लिए आए थे. मुरैना विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के रघुराज सिंह कंसाना उम्मीदवार हैं. वह सिंधिया के कट्टर समर्थक माने जाते हैं और उन्हीं के कहने पर कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन की है. इससे साफ होता है कि सिंधिया समर्थक, मंत्री और विधायक उनके लिए सिर्फ ज्योतिरादित्य सिंधिया ही सब कुछ हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details