ग्वालियर।कोरोना काल में दिवाली को लेकर बाजारों में रौनक लौट आई है. बाजारों में दुकानें सज गई हैं. चाइना मेड दिए और मकानों पर डाले जाने वाली झालरों के सस्ती होने के कारण डिमांड रहती है. वहीं सरकार ने आदेश जारी किया है कि दुकानों में चाइना का माल नहीं बेचा जाएगा. बावजूद इसके बाजार में चाइना मेड आइटम बेचे जा रहे हैं. लेकिन लोग चाइना मेड आइटम खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं.
प्रतिबंध के बावजूद बिक रही चाइनीज लाइटें, लोग कर रहे बहिष्कार - चाइनीज लाइटें
सरकार के प्रतिबंध लगाने के बावजूद दिवाली के मौके पर बाजारों में चाइना मेड प्रोडक्ट बेचे जा रहे हैं. लेकिन लोग सीधे तौर पर इन सामानों का बहिष्कार कर रहे हैं.
दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने नया माल नहीं मंगाया है. बल्कि यह माल उनके पास पुराना बचा हुआ है, जिसे वह इस दिवाली में बेचने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं कुछ दुकानदार इस माल को पुराना स्टॉक बताकर चाइना मेड माल को दिल्ली से खरीदना बता रहे हैं.
लेकिन लोग जागरुकता के चलते चाइना के किसी भी प्रोडक्ट को खरीदना नहीं चाहते हैं. दीपक, झालर और दूसरे लाइटिंग के सामान सस्ते होने के बावजूद भी देश में बना इससे संबंधित सामान खरीद रहे हैं. लोग अब खुलेआम चाइनीज प्रोडक्ट को बायकॉट कर रहे हैं.