ग्वालियर। प्रदेश में उपचुनावों की आहट के साथ ही जनता ने भी सालों से अधूरी पड़ी मूलभूत परेशानियों की मांगें पूरी करवाने के लिए नेताओं को घेरना शुरु कर दिया है. हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में पहुंचे सिंधिया समर्थक कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के विधानसभा क्षेत्र स्थित बहोड़ापुर इलाके के रहवासियों ने सड़क सीवर को लेकर चुनावों का बहिष्कार किया है. दरअसल शीलनगर इलाके में रहने वाले निवासी पिछले पंद्रह सालों से सड़क, पानी और सीवर की परेशानी को हल करने के लिए जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा रहे हैं.
कैबिनेट मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में रहवासियों ने किया उपचुनाव का बहिष्कार, सड़क नहीं होने से लोगों में आक्रोश - मूलभूत सुविधाएं नहीं होने से चुनाव का बहिष्कार
कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के इलाके में सड़क, पानी और सीवर की परेशानी से जूझ रहे लोगों ने उपचुनाव का बहिष्कार किया है. लोगों का कहना है कि पंद्रह साल से यहां मूलभूत सुविधाएं नहीं होने के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं प्रशासन और अधिकारियों को कई आवेदन देने के बाद भी जब स्थानीय निवासियों को सुविधाएं नहीं मिलीं तो सब लोगों ने एकमत होकर फैसला लिया है कि वे किसी भी नेता को कॉलोनी में घुसने नहीं देंगे. वहीं रहवासियों का आरोप है कि कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने चुनाव के टाइम रहवासियों से वादा किया था कि आठ दिन में सड़क बनवा देंगे, लेकिन चुनाव के बाद से लेकर आज तक एक बार भी नहीं आए हैं.
आगामी उपचुनावों में वोट नहीं डालने का फैसला कॉलोनी के रहवासियों ने लिया है. कॉलोनी के प्रवेश द्वार पर चुनाव बहिष्कार के बैनर और पोस्टर लगवा दिए गए हैं. फिलहाल लोगों में काफी आक्रोश बना हुआ है.