मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सराफा बाजार खुलते ही उमड़ पड़ी लोगों की भीड़, महंगाई के बाद भी जमकर हुई सोने-चांदी की खरीदी - ग्वालियर

ग्वालियर में बुधवार को जब सराफा बाजार खुले तो लोगों की भीड़ उमड़ने लगी और लोगों ने जमकर आभूषणों की खरीदी की. पढ़िए पूरी खबर...

gwalior
ग्वालियर

By

Published : Jul 22, 2020, 9:06 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर में 1 हफ्ते के कर्फ्यू के बाद बुधवार को बाजार खुले तो सराफा बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. रिकॉर्ड महंगाई के बावजूद लोगों ने आभूषणों की जमकर खरीदारी की. सोने-चांदी के भाव में बढ़ोतरी को विदेशी आयात के घटने और एमसीएक्स के कारोबार को प्रमुख वजह माना जा रहा है.

सराफा बाजार खुलते ही उमड़ पड़ी लोगों की भीड़

कोरोना संक्रमण काल में देश के अन्य शहरों की तरह ही ग्वालियर में भी मार्च के आखिरी सप्ताह से लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है. अनलॉक फेस वन में कुछ समय ढील देने के बावजूद जब संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ तो एक सप्ताह का कर्फ्यू लागू कर दिया गया. इसके बुधवार को जब बाजार खुले तो लोगों की भीड़ उमड़ने लगी.

सर्राफा बाजार में बुधवार को अच्छी खासी भीड़ देखी गई. हैरानी की बात यह है कि सोना और चांदी अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. सोने का भाव प्रति 10 ग्राम यहां 51300 दर्ज किया गया तो चांदी 61000 रुपए प्रति किलो बिकी, जो शाम होते होते 60000 प्रति किलो तक आ गई.

सोने चांदी के भाव में बढ़ोतरी के पीछे बताया जा रहा है कि एमसीएक्स कारोबारी इसके भाव को प्रभावित कर रहे हैं. वहीं विदेशों से आने वाला सोना भी एक चौथाई रह गया है. जहां सामान्य दिनों में 80 टन सोना प्रति माह भारत आता था जो घटकर इस महीने सिर्फ 17 टन रह गया है.

कोरोना काल में शादी समारोह और दूसरे आयोजन नहीं हो रहे हैं. बावजूद इसके सोने चांदी के भाव अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं, जिसमें फिलहाल इनके भाव घटने की कोई संभावना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details