ग्वालियर। केरुआ ग्राम पंचायत के गोलपुरा गांव में मोर अज्ञात बीमारी की चपेट में आ गए हैं, जिस वजह से अब तक तीन-चार मोरों की मौत भी हो चुकी है. अब वन विभाग की टीम ने दो बीमार मोरों को मेडिकल जांच के लिए ग्वालियर भेजा है, ताकि पता लगाया जा सके कि आखिर किन वजहों से मोरों की मौत हो रही है.
अज्ञात बीमारी की चपेट में आने से हो रही मोरों की मौत, जांच के लिए भेजा गया ग्वालियर - peacock death
भितरवार की ग्राम पंचायत केरवा में देश के राष्ट्रीय पक्षी मोर अज्ञात बीमारी की चपेट में आ गए हैं, हालांकि वन विभाग ने दो मोरों को जांच के लिए ग्वालियर भेजा है.
![अज्ञात बीमारी की चपेट में आने से हो रही मोरों की मौत, जांच के लिए भेजा गया ग्वालियर Peacock dying due to unknown disease in gwalior](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6289029-thumbnail-3x2-.jpg)
अज्ञात बिमारी की चपेट में मोर
अज्ञात बिमारी की चपेट में मोर
भितरवार के गोलपुरा गांव में बड़ी संख्या में मोर रहते हैं, जिनका संरक्षण ग्रामीण भी करते हैं. अचानक जैसे ही मोरों की मौत की जानकारी ग्रामीणों को लगी, उन्होंने वन विभाग को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी और प्रशासन की टीम गांव में पहुंची और जांच शुरू की.
Last Updated : Mar 4, 2020, 1:34 PM IST