मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दुकानों तक नहीं पहुंचा PDS का राशन, रास्ते में ही कर दिया करोड़ों का घोटाला ! - आपूर्ति निगम

ग्वालियर में लॉकडाउन के दौरान PDS घोटाले का मामला सामने आया है, जिसके तहत दो ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जिसनकी तलाश पुलिस कर रही है.

Pds scam
पीडीएस घोटाला

By

Published : Dec 20, 2020, 1:26 PM IST

ग्वालियर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत हजारों गरीबों को मिलने वाला राशन दो ट्रांसपोर्टरों ने डकार लिया, राशन नहीं मिलने पर जब पात्र परिवार और कंट्रोल संचालकों ने आपूर्ति निगम के अफसरों से शिकायत की, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.

  • दोनों ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ ममाला दर्ज

मुरैना में PDS घोटाले के बाद दोनों ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ गबन का मामला दर्ज कर लिया गया है, साथ ही उन्हें ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है, फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

  • बाजार में बेचे जा रहे थे PDS के राशन

दरअसल खाद्य आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक संजय सक्सेना ने पिछले दिनों मुरैना की दो ट्रांसपोर्ट कंपनियों अग्रवाल महाराष्ट्र ट्रांसपोर्ट कंपनी और अग्रवाल रोडलाइंस के संचालकों के खिलाफ गबन करने संबंधी पत्र पुलिस को लिखा था, और उसमें बताया गया था कि किस तरह से ट्रांसपोर्टरों ने ग्वालियर के शहरी क्षेत्र में संचालित कंट्रोल की 140 दुकानों तक नागरिक आपूर्ति निगम के गोदामों से राशन पहुंचाने का ठेका लिया था, यह कंपनी समय पर राशन नहीं पहुंचा पा रही थी, राशन बाजार में बेचे जाने और दुकानों पर कम खाद्यान्न पहुंचने की शिकायतें भी की गई थी, इसके चलते अग्रवाल महाराष्ट्र स्पोर्ट कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया था, यह काम बाद में मुरार ग्रामीण ग्वालियर की दुकानों तक राशन पहुंचाने का काम अग्रवाल रोडलाइंस को दिया गया.

  • दोनों ट्रांसपोर्टरों को किया गया ब्लैक लिस्टेड

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक की शिकायत की जांच की गई, जांच में दोनों ट्रांसपोर्टरों की मिलीभगत साबित हुई, जिसमें करीब तीन करोड़ सात लाख रुपए के सरकारी खाद्यान्न को खुर्द बुर्द किया गया है, इसी आधार पर झांसी रोड पुलिस ने मुन्ना लाल अग्रवाल और राहुल अग्रवाल के खिलाफ गबन का मामला दर्ज किया है, उधर आपूर्ति निगम ने भी दोनों ट्रांसपोर्टरों को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details