मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत का बयान, सिंधिया को कमलनाथ देंगे पूरा सम्मान

पीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री रामनिवास रावत ने कहा है कि, मध्य प्रदेश सरकार पर छाए संकट के बादल जल्द ही छंट जाएंगे. केंद्रीय नेतृत्व और मुख्यमंत्री कमलनाथ सिंधिया जी को पूरा सम्मान देंगे. हालांकि अब सिंधिया ने खुलकर बगावत कर दी है.

PCC working president Ramnivas Rawat statement about Scindia
पीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत

By

Published : Mar 10, 2020, 3:20 PM IST

ग्वालियर।प्रदेश में मचे सियासी उठापटक के बीचपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री रामनिवास रावत ने कहा है कि, मध्य प्रदेश सरकार पर छाए संकट के बादल जल्द ही छंट जाएंगे. जिस तरह से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने इस मामले में हस्तक्षेप किया है, उससे उन्हें उम्मीद है कि, शाम तक स्थिति साफ हो जाएगी और उनके नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का सम्मान बरकरार रखा जाएगा.

उन्होंने कहा कि, जिस तरह से कांग्रेस सरकार में पिछले कुछ दिनों से उठापटक का दौर जारी है इसमें कहीं ना कहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के सम्मान की बात है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व और मुख्यमंत्री कमलनाथ सिंधिया जी को पूरा सम्मान देंगे ऐसी उन्हें उम्मीद है.

उन्होंने यह भी कहा कि, प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर कोई खतरा नहीं है. मंगलवार शाम तक स्थिति साफ हो जाएगी, सिंधिया के पार्टी छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details