ग्वालियर। मंत्री इमरती देवी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर FIR दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने पलटवार किया है. पीसी शर्मा ने कहा है कि भारत का संविधान उन्हें यह अधिकार देता है कि यदि उनके खिलाफ किसी ने कोई अभद्र टिप्पणी की है तो वह FIR दर्ज कराएं, इसके लिए वह स्वतंत्र हैं.
इमरती देवी पूर्व मुख्यमंत्री पर दर्ज करा सकती हैं FIR, कोर्ट में हो जाएगा सब साफ: पीसी शर्मा
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा मंत्री इमरती देवी पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा कि जब इमरती देवी FIR दर्ज कराएंगी तो अपने आप कोर्ट में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
पीसी शर्मा का पलटवार
कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा कि जब इमरती देवी FIR दर्ज कराएंगी तो अपने आप कोर्ट में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. कि पूर्व मुख्यमंत्री ने उन्हें कोई अपशब्द बोला है या नहीं. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपनी जमीन खो चुकी है उनके पास जनता के बीच जाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है. यही कारण है कि इस मुद्दे को अनावश्यक तूल दे रहे हैं. 'आइटम' जनरल भाषा का शब्द है उसे सामान्य दिनचर्या में प्रयोग किया जाता है.