मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ के 'आइटम' वाले बयान के बाद बचाव की मुद्रा में कांग्रेस, शिवराज सरकार पर लगाया ये आरोप

ग्वालियर पहुंचे पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, बीजेपी के शासन काल में महिला उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ी हैं, आज प्रदेश में समाज का हर तबका गलत नीतियों के चलते परेशान हो रहा है. पढ़िए पूरी खबर..

PC Sharma and Govind Goyal controversial statement on BJP
बीजेपी सरकार पर पीसी शर्मा और गोविंद गोयल का विवादित बयान

By

Published : Oct 19, 2020, 4:57 PM IST

Updated : Oct 19, 2020, 6:07 PM IST

ग्वालियर। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी पर दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद कांग्रेस अब बचाव की स्थिति में आ गई है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि, बीजेपी के 7 महीने के शासन काल में महिला उत्पीड़न के मामले में प्रदेश नंबर एक पर आ गया है. कोरोना संकट काल में सरकार की गलत नीतियों के चलते आज समाज का हर तबका परेशान है. किसान, व्यापारी और छोटे उद्योग धंधे वाले सभी लोग बूरे दौर से गुजर रहे हैं. इसके अलावा टैक्स वसूलने में मध्य प्रदेश का नाम सबसे पहले श्रेणी में आता है. वहीं बीजेपी के मौन धरने को लेकर कांग्रेस ने नाटक करार दिया है.

बीजेपी सरकार पर पीसी शर्मा और गोविंद गोयल का विवादित बयान

पढ़े:सिंधिया की सभा में किसान की मौत पर बवाल, दिग्विजय सिंह ने बताया असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि, महिला कलेक्टर के बारे में आपत्तिजनक बयान देने वाली बीजेपी अब महिलाओं के सम्मान की बात कर रही है. बीजेपी के शासन में महिला उत्पीड़न की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है, लेकिन लोगों का ध्यान भटकाने के लिए अनावश्यक रूप से किसी बयान को मुद्दा बनाया जा रहा है. गरीब, निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए बीजेपी बात नहीं कर रही है. मॉडल मंडी बनाए जाने के नए नियम से बहुराष्ट्रीय कंपनियों सहित बड़ी फर्मों को लाभ होगा, जबकि छोटे-मोटे कारोबारी खत्म हो जाएंगे.

कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और पूर्व कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. दोनों का कहना है कि, 'कांग्रेस के वचन पत्र में 974 बिंदु थे, जिसमें 554 बिंदुओं को पूरा किया जा चुका है. अगर बीजेपी के नेता इसे झुठलाते हैं, तो वो जनता का ध्यान भटका रहे हैं. अगर कर्ज माफी की बात बीजेपी का कोई नेता नकार रहा है, तो वह सरासर झूठ बोल रहा है.

बीजेपी को झूठी पार्टी बताते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि, 'जनता पहले ही अपना मन बना चुकी है. वह 35-35 करोड़ रुपये में अपने वोट का सौदा करने वालों को इस उपचुनाव में सबक सिखाएगी.'

Last Updated : Oct 19, 2020, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details