ग्वालियर। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर निजी अस्पतालों को कई गाइडलाइन जारी की गई हैं, लेकिन कई अस्पताल ऐसे हैं जो इन गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. इसी कड़ी में ग्वालियर जिला स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे 2 निजी अस्पतालों (private hospital) का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है, जो कोरोना नियमों का पालन नहीं करते पाए गए हैं. जिला प्रशासन द्वारा इन अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
- 3 अस्पतालों पर कार्रवाई
दरअसल, जिला प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि यह अस्पताल मरीजों से मनमाने दाम वसूल रहे हैं और कई अस्पताल ऐसे भी हैं जिन्होंने बाहर अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं की रेट लिस्ट भी नहीं लगा रखी थी. इन 3 अस्पतालों में से 2 अस्पताल ऐसे भी मिले हैं जिन्होंने सार्थक ऐप पर अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था. जिसके कारण प्रशासन वहां भर्ती मरीजों की जानकारी भी उपलब्ध नहीं हो पा रही थी.