मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मरीजों से मनमाने रेट वसूलने वाले 2 private hospital का रजिस्ट्रेशन रद्द - जिला स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर

ग्लावियर जिला स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे 2 निजी अस्पतालों (private hospital) का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है, जो कोरोना नियमों का पालन नहीं करते पाए गए हैं. जिला प्रशासन द्वारा इन अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

Dr. Manish Sharma
डॉ. मनीष शर्मा

By

Published : May 13, 2021, 7:50 PM IST

ग्वालियर। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर निजी अस्पतालों को कई गाइडलाइन जारी की गई हैं, लेकिन कई अस्पताल ऐसे हैं जो इन गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. इसी कड़ी में ग्वालियर जिला स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे 2 निजी अस्पतालों (private hospital) का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है, जो कोरोना नियमों का पालन नहीं करते पाए गए हैं. जिला प्रशासन द्वारा इन अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

डॉ. मनीष शर्मा
  • 3 अस्पतालों पर कार्रवाई

दरअसल, जिला प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि यह अस्पताल मरीजों से मनमाने दाम वसूल रहे हैं और कई अस्पताल ऐसे भी हैं जिन्होंने बाहर अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं की रेट लिस्ट भी नहीं लगा रखी थी. इन 3 अस्पतालों में से 2 अस्पताल ऐसे भी मिले हैं जिन्होंने सार्थक ऐप पर अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था. जिसके कारण प्रशासन वहां भर्ती मरीजों की जानकारी भी उपलब्ध नहीं हो पा रही थी.

डॉक्टरों ने चेताया! शरीर पर गाय के गोबर का लेप लगाने से mucormycosis होने का खतरा

इस कार्रवाई में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा ने ग्वालियर के जीवन सहारा, न्यू लाइफ केयर का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है, वहीं सुविधा अस्पताल को नोटिस जारी किया है. इन निजी अस्पतालों में सबसे बड़ी कमियां थी कि यह मरीजों को कच्चा बिल दे रहे थे. साथ ही जिला स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के पास अस्पतालों में भर्ती मरीजों की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो पा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details