ग्वालियर/जबलपुर/मुरैना/उज्जैन। देश में पिछले कई दिनों से विवादों में घिरी अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान आज देश भर में रिलीज हो गई है. फिल्म के रिलीज होते ही, कहीं हिंदू संगठनों द्वारा विरोध जताया जा रहा है तो वहीं फिल्म देखकर आए दर्शक तारीफों के पुल बांध रहे हैं. वहीं ग्वालियर में कुछ जगहों पर पठान को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया. ग्वालियर में भारी सुरक्षा के बीच दर्शक फिल्म को देखने के लिए पहुंच रहे हैं, हालांकि शहर में विरोध भी हो रहा है. वहीं जबलपुर और उज्जैन में ऐसा कोई भी विरोध देखने को नहीं मिल रहा है. जबकि मुरैना में पठान के शो के शुरू होने से पहले ही रद्द कर दिया गया है. पहले दिन के शो से पहले ही बजरंग दल के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करने गोल्ड सिनेमा पहुंच गए थे. लिहाजा कहीं विरोध तो कहीं दर्शकों में उत्साह देखने को मिल रहा है.
ग्वालियर में दर्शकों फिल्म आई पसंद:ग्वालियर के डीडी मॉल में फिल्म देखने जा रहे दर्शकों को पीछे के रास्ते से एंट्री दी जा रही है और वहीं से उन्हें बाहर निकाला जा रहा है. इस फिल्म में ऐसा क्या है जिसके कारण इस फिल्म को विरोध झेलना पड़ रहा है उसको लेकर ईटीवी भारत ने दर्शकों से बात की, जो फिल्म देख कर बाहर आ रहे हैं. दर्शकों ने अलग-अलग राय दी किसी ने इस फिल्म को देशभक्ति बताया तो किसी ने इस फिल्म को शाहरुख खान की सबसे अच्छी मूवी होने का दावा किया है. साथ ही कुछ दर्शकों ने शाहरुख खान को अपना पसंदीदा अभिनेता बताया और कहा किया फिल्म मनोरंजन से पूरी तरह भरपूर है.
शहर में फिल्म का विरोध भी: ग्वालियर एक तरफ जहां फिल्म पंसद की जा रही है, वहीं दूसरी ओर विरोध भी बराबर देखा जा रहा है. सुबह से बजरंग दल के कार्यकर्ता सिनेमाघरों के बाहर बैठे हैं और वह लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ग्वालियर के मॉल के बाहर पहले दर्जन भर बजरंग दल के कार्यकर्ता इकट्ठे हुए और उसके बाद बारी-बारी से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मॉल को पूरी तरह से घेर लिया. इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस फोर्स कम होने के कारण वहां पर एडिशनल एसपी सहित तमाम पुलिस के अधिकारी पहुंच गये और उसके बाद जमकर बीच सड़क पर नारेबाजी हुई और शाहरुख खान का पुतला जलाया.