ग्वालियर। कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लगाए जाने के बाद ही ग्वालियर पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट से संबंधित सेवाएं बंद कर दी गई थीं. वहीं अब अनलॉक में पासपोर्ट सेवाओं को फिर से शुरू कर दिया गया है. जिसमें 15 से 17 लोग प्रतिदिन पासपोर्ट के लिए अपना पंजीकरण कराने आ रहे हैं. वहीं कोविड-19 के चलते पोस्ट ऑफिस में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा रहा है.
ग्वालियर पोस्ट ऑफिस में फिर शुरु हुईं पासपोर्ट सेवाएं, सरकारी गाइडलाइन का किया जा रहा पालन - Corona Virus Gwalior
कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन के बाद ग्वालियर पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट से संबंधित सेवाएं बंद कर दी गई थीं. जिसके बाद अब उन सेवाओं को फिर शुरु कर दिया गया है.
ग्वालियर शहर में कोरोना वायरस के चलते मार्च में जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन लागू होते ही डाकघर में पासपोर्ट सेवाएं बंद कर दी गई थीं. बड़े लंबे अंतराल के बाद 25 अगस्त से लोगों के पासपोर्ट बनाने की सेवाएं फिर से शुरू कर दी गई हैं.
जिसमें प्रतिदिन तकरीबन 40 लोगों को अपॉइंटमेंट दिए जा रहे हैं, लेकिन कोरोना वायरस के चलते अपना पंजीयन कराने 15 से 17 लोग ही आ रहे हैं. वहीं कोरोना काल से पहले 80 लोगों को अपॉइंटमेंट दिए जाते थे, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इन अपॉइंटमेंट को आधा कर दिया गया है. जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों के चलते सोशल डिस्टेंसिंग और सेनिटाइजेशन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. जिससे कोरोना वायरस जैसे संक्रमण से बचाव किया जा सके.