ग्वालियर। ग्वालियर रेलवे स्टेशन के एंट्री गेट पर आज से ऑटोमेटिक थर्मल स्कैनिंग की शुरुआत की गई है. रेलवे स्टेशन के एंट्री गेट पर दो ऑटोमेटिक थर्मल स्कैनिंग मशीनें लगाई गई हैं, जिसके जरिए अब यहां से आने- जाने वाले यात्रियों की आटोमेटिक स्कैनिंग होगी. यह मशीन लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते लगाई गई है
ग्वालियर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाले यात्रियों की अब होगी ऑटोमेटिक थर्मल स्कैनिंग - Automatic thermal scanning started at Gwalior railway station
ग्वालियर रेलवे स्टेशन के एंट्री गेट पर आज से ऑटोमेटिक थर्मल स्कैनिंग की शुरुआत की गई है. रेलवे स्टेशन के एंट्री गेट पर दो ऑटोमेटिक थर्मल स्कैनिंग मशीन लगाई गई है, जिसके जरिए अब यहां से आने- जाने वाले यात्रियों की स्कैनिंग की जाएगी.
इन मशीनों के जरिए स्टेशन से सफर करने वाले यात्रियों की बॉडी का टेंपरेचर मापा जाएगा. जिन यात्रियों का टेंपरेचर 98 फॉरेनहाइट से ज्यादा होगा. उनको ट्रेन में सफर की मंजूरी नहीं दी जाएगी. ऑटोमेटिक थर्मल स्कैनिंग मशीन के सामने से गुजरते ही यात्री की स्कैनिंग होगी, जिससे आरपीएफ और रेलवे स्टाफ को भी राहत मिलेगी, उन्हें मैनुअल यात्रियों का टेंपरेचर चेक नहीं करना पड़ेगा. इससे पहले आरपीएफ के जवान मैनुअल थर्मल गन के जरिए आने जाने वाले यात्रियों की स्कैनिंग कर रहे थे.