मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रूट पर नहीं चलने पर यात्री वाहनों का परमिट होगा निरस्त, ट्रैकिंग डिवाइस जरिए की जा रही निगरानी - यात्री वाहन

आने वाले समय में ऐसे टेंपो और मैजिक वाहनों का परमिट निरस्त किया जा सकता है जो वाहन अपनी रूट पर नहीं चल रहे हैं या रूट पूरा नहीं कर रहे हैं.

passenger-vehicles-permits-will-be-canceled-if-they-do-not-run-on-the-route-gwalior
रूट पर नहीं चलने पर यात्री वाहनों का परमिट होगा निरस्त

By

Published : Jan 21, 2020, 6:50 PM IST

ग्वालियर। सिटी ट्रांसपोर्ट के जो यात्री वाहन अपनी रूट पर नहीं चल रहे है या रूट पूरा नहीं कर रहे हैं. ऐसे टेंपो और मैजिक वाहनों का आने वाले समय में परमिट निरस्त किया जा सकता है. ट्रैकिंग डिवाइस लाए जाने के बाद आरटीओ विभाग ने जब इनकी निगरानी शुरू की तो पहले महीने में 300 से 400 यात्री वाहन ऐसे निकले जो रूट पर नहीं चलते हैं.

रूट पर नहीं चलने पर यात्री वाहनों का परमिट होगा निरस्त


शहर में यात्री वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम की स्थिति बन जाती है. वहीं दूसरी ओर आउटर के कई इलाके ऐसे भी हैं जहां लोगों को यात्री वाहन की सुविधा नहीं मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल एक महीने पहले शहर में संचालित होने वाली 1200 से अधिक वैध टेंपो मैजिक वाहनों में ट्रैकिंग डिवाइस लगाई जाने का काम शुरू किया था. इनमें से लगभग 875 वाहनों में ट्रैकिंग डिवाइस लग चुका है. साथ ही जिन वाहन संचालकों ने ट्रैकिंग डिवाइस नहीं लगवाया है उनका परमिट पर परिवहन विभाग ने रद्द भी कर दिया है.


ग्वालियर के परिवहन अधिकारी एमपी सिंह का कहना है कि ट्रैकिंग डिवाइस लगाने के बाद यहां से उनकी मॉनिटरिंग की जा रही है. एक महीने की मॉनिटरिंग में 300 से 400 वाहन यात्री ऐसे मिले हैं जो रूट फॉलो नहीं कर रहे हैं. ऐसी वाहन संचालक जब अस्थाई परमिट लेने या फिटनेस लेने आएंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही सिस्टम में भी ऐसे वाहनों को लॉक कर दिया गया है. ताकि गलती से भी उनको परमिट या फिटनेस ना मिल पाए.


पहली बार गलती करने वाले पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी. यदि एक बार जुर्माने की कार्रवाई के बाद भी वह फिर से गलती करेंगे तो उनका फिटनेस और परमिट निरस्त कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details