मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पैनिक बटन दबाते ही लोगों की मुश्किलें होगी हल

पैनिक बटन दबाते ही लोगों की मुश्किलें हल हो जायेगी. इसके लिए ग्वालियर शहर में 21 चौराहों पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स में पैनिक बटन लगाया गया है.

panic button
पैनिक बटन

By

Published : Mar 1, 2021, 5:29 PM IST

ग्वालियर। स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन ने शहर को अत्याधुनिक संसाधनों से लैस करने के अलावा सुरक्षा मानकों का विशेष ख्याल रखा है. यातायात नियमों का पालन कराने के लिए ट्रैफिक वायलेशन का ऑटोमेटिक चालान लापरवाह वाहन चालकों के घर भेजा जा रहा है.

21 स्थानों पर लगा पैनिक बटन

पूरे शहर में 31 जंक्शन पर यह पैनिक बटन लगाना है. फिलहाल 21 स्थानों पर यह बटन यानी बॉक्स लगाए जा चुके हैं. मुसीबत में फंसे व्यक्ति को तत्काल मदद पहुंचाने के लिए इसे सुनिश्चित किया जा रहा है. क्विक रिस्पांस सिस्टम में बटन दबाते ही स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम में बैठे व्यक्ति का पैनिक बटन दबाने वाले से सीधा संपर्क हो जाएगा. वह उसकी परेशानी के बारे में सीधे तौर पर उसी से जानकारी हासिल कर सकेगा.

पैनिक बटन

पहल: ग्वालियर स्मार्ट सिटी ने लिया दिव्यांग बच्चों के शिक्षा का जिम्मा

यह पैनिक बटन महिलाओं के लिए उस स्थिति में भी काम करेगा, जब वह किसी परेशानी में हों. यह परेशानी छेड़छाड़ से लेकर मोबाइल गुमने सहित पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जुड़ी भी हो सकती है. डायल 100 की मदद से पैनिक बटन का इस्तेमाल करने वालों को तुरंत मदद पहुंचाई जाएगी.

इस सिस्टम को हाल ही में एक्टिवेट किया गया है. इसे इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम यानी आईटीएमएस कहा जाता है. इमरजेंसी कॉल बटन के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन अधिनियम भी चलाने जा रहा है. शहर के यातायात को सुगम बनाने के लिए अत्याधुनिक ऑटोमेटिक ट्रैफिक लाइट, मार्ग के अनुरूप डिवाइडर, जेबरा क्रॉसिंग को विशेष तकनीक से विकसित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details