मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंधिया से क्या 'गुनाह' हुआ : क्यों लगे मुर्दाबाद के नारे ? - देवी अहिल्या बाई होलकर सड़क

देवी अहिल्या बाई होलकर सड़क का नाम बदलकर सागर सिसोदिया मार्ग कर दिया गया है, जिसके बाद से ही पाल समाज के लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे है.

Pal Society protested
पाल समाज ने किया विरोध

By

Published : Mar 5, 2021, 6:56 PM IST

Updated : Mar 5, 2021, 8:50 PM IST

ग्वालियर। गुना जिले की एक सड़क के नामकरण को लेकर इन दिनों बवाल मचा हुआ है. स्थिति यह है कि एक पूरा समाज नाराज होकर सड़क पर आ गया है. दरअसल, गुना की एक सड़क का नाम देवी अहिल्याबाई होलकर के नाम पर रखा गया था, लेकिन 1 मार्च को ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में उसका नाम बदलकर सागर सिसोदिया मार्ग कर दिया गया. इसी के विरोध में पाल समाज के लोगों ने ग्वालियर आकर विरोध प्रदर्शन किया.

पाल समाज ने किया विरोध

सड़क के नामकरण को लेकर सिंधिया के खिलाफ लगाया गया विवादास्पद पोस्टर

सिंधिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी
खुद को देवी अहिल्याबाई का वंशज मानने वाले पाल समाज के लोगों का कहना है कि एक शख्स के रसूख के आगे पूरा प्रशासन नतमस्तक है. इसलिए सड़क का नाम बदलकर उसके पिता के नाम पर रख दिया है. लोगों का ये भी कहना है कि देवी अहिल्याबाई का ही नहीं, बल्कि यह पूरे देश का अपमान है. पाल समाज के लोगों ने आज हाथ में देवी अहिल्या बाई की तस्वीर लेकर फूलबाग चौराहे पर प्रदर्शन किया. साथ ही सिंधिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Last Updated : Mar 5, 2021, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details