मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक ने की डॉक्टर के साथ लाखों की ठगी, मामला दर्ज - fraud of 33 lakhs in gwalior

ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र से एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जहां एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक ने एक डॉक्टर के साथ 33 रूपए की ठगी की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

A fraud of lakhs done by the owner of a construction company with a doctor in gwalior
ग्वालियर में कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक ने की एक डॉक्टर के साथ लाखों की ठगी

By

Published : Jun 14, 2020, 9:12 PM IST

ग्वालियर। जिले में एक डॉक्टर के साथ 33 लाख रूपये की ठगी का मामला सामने आया है. ठगी करने वाला कंस्ट्रक्शन कंपनी का मालिक है. पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.

दरसअल, कंपू थाना क्षेत्र के रॉक्सी पुल के पास बने निजी जनक हॉस्पिटल के डॉक्टर रजत लोहिया की मुलाकात 2012 में पितांबरा कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक चंद्रप्रकाश शर्मा से हुई थी. जिन्होंने एक फ्लैट सेल करने की बात कही थी, जिस पर फ्लैट को लेकर 40 लाख रूपए लेकर चंद्रप्रकाश से अनुबंध हो गया.

जब रजिस्ट्री करने के लिए डॉक्टर ने चंद्रप्रकाश से कहा तो वह टालमटोल करता रहा और काफी समय बीत जाने के बाद जब डॉक्टर ने उस फ्लैट की जानकारी जुटाई तो पता चला कि चंद्रप्रकाश ने किसी और को यह फ्लैट बेच दिया है.

जब डॉक्टर ने पैसे वापस देने के लिए कहा तो वहां उसने 7 लाख रूपये डॉक्टर को दे दिए. लेकिन 33 लाख रूपए देने से उसने इंकार कर दिया. जिसकी शिकायत डॉक्टर ने थाने पहुंचकर दर्ज कराई, वहीं पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर ठगी का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details