मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में 200 से ज्यादा ट्रांसफार्मर खराब, लोगों को हो रही काफी परेशानी - Big news of Gwalior

ग्वालियर शहर में बिजली कंपनी के अधिकारियों की लापरवाही के चलते लगातार अघोषित बिजली कटौती हो रही है. वहीं शहर के कई ट्रांसफार्मर खराब पड़े हुए हैं.

gwalior
ट्रांसफार्मर खराब

By

Published : Sep 14, 2020, 7:29 PM IST

ग्वालियर।मध्यप्रदेश केग्वालियर शहर में बिजली कंपनी के अधिकारियों की लापरवाही के चलते लगातार अघोषित बिजली कटौती हो रही है. वहीं शहर के कई ट्रांसफार्मर खराब पड़े हुए हैं, जिसके चलते आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

200 से ज्यादा ट्रांसफार्मर खराब
बता दें कि हालात यह है कि बिजली के खंभों पर तार हवा में झूल रहे हैं. कुछ जगह तारों को दूसरे ट्रांसफार्मर से जोड़ दिया गया है, जिसके चलता उसका भी लोड बढ़ गया है, और आए दिन ट्रांसफार्मर खराब हो रहे हैं. हालत यह है कि बिजली कंपनी के अधिकारियों को ही इस बारे में जानकारी नहीं है.बताया जा रहा है कि शहर में ढाई सौ से ज्यादा ट्रांसफार्मर खराब पड़े हुए हैं, और उनको बदलवाने के लिए बिजली कंपनी के ही वरिष्ठ अधिकारियों ने रोक लगा रखी है.इसके साथ ही इन ट्रांसफार्मरों को बदलने के लिए ऊर्जा मंत्री से मांग की गई है कि वे ट्रांसफार्मरों को न बदलने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें. चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी ट्रांसफार्मर नहीं बदलने पर चिंता जाहिर की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details