ग्वालियर। ग्वालियर संसदीय सीट से महापौर विवेक नारायण शेजवलकर को उम्मीदवार बनाने के बाद से बीजेपी में विरोध जारी है. कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को पत्र लिखकर अवधेश तोमर के लिए टिकट पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है.
ग्वालियर में बीजेपी प्रत्याशी बदलने की मांग, अवधेश तोमर ने अमित शाह को लिखा पत्र - ग्वालियर संसदीय सीट
टिकट बांटवारे को लेकर बीजेपी में अंदरूनी कलह सामने आने लगा है. बीजेपी ने ग्वालियर संसदीय सीट से महापौर विवेक नारायण शेजवलकर को उम्मीदवार बनाना है. जिसके बाद कार्यकर्ता अवधेश तोमर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को पत्र लिखकर टिकट बदलने की मांग की है
महापौर विवेक नारायण शेजवलकर को बीजेपी ने लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर की सीट बदलने के बाद शेजवलकर को ग्वालियर सेचुनावी मैदान पर उतारा गया है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के करीबी अवधेश तोमर ने नाराजगी जाहिर करते हुए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से टिकट पर फिर से विचार करने को आग्रह किया है. अवधेश तोमर के मुताबिक विवेक नारायण शेजवलकर की ग्रामीण क्षेत्र में पकड़ नहीं है.
ग्वालियर में अभी कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. अभी से इस तरह के विरोध ने पार्टी में भितरघात की आशंका को बढ़ा रही है. इस मामले में जब केंद्रीय मंत्री से पूछा गया तो उन्होंने ऐसी किसी भी जानकारी होने से इनकार कर दिया. वहीं महापौर ने भी इस तरह की बातों को ज्यादा तवज्जो नहीं देने की बात कही है.