ग्वालियर। भू-माफिया के खिलाफ प्रशासन का ऑपरेशन लैंड जारी है. जिले में भू-माफिया राजू कुकरेजा के नवनिर्मित होटल पर प्रशासनिक अमला पहुंचा और बुल्डोजर चला दिया. इसके अलावा प्रशासन ने तोरण वाटिका, होटल प्रभा इंटरनेशनल पर भी कार्रवाई की.
भू-माफिया के खिलाफ ऑपरेशन लैंड जारी, राजू कुकरेजा के होटल पर चला बुल्डोजर - भू- माफिया न्यूज
ग्वालियर में भू-माफिया के खिलाफ प्रशासन का ऑपरेशन लैंड जारी है. जिले में भू-माफिया राजू कुकरेजा के नवनिर्मित होटल पर प्रशासनिक अमला पहुंचा और बुल्डोजर चला दिया.
राजू कुकरेजा शहर के बड़े भू- माफिया में गिना जाता है. उसके शहर में बहुत सारी कॉलोनियां और अन्य प्रतिष्ठान संचालित होते हैं. रविवार को प्रशासन ने राजू को अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया था. लेकिन राजू कुकरेजा नोटिस के विरोध में सोमवार को हाईकोर्ट चले गए थे.
वहां उन्होंने प्रशासन को गलत बताते हुए उन्हें राहत देने की मांग की थी, लेकिन प्रशासन द्वारा हाईकोर्ट को कुछ दस्तावेज सौंपे गये जिसके आधार पर हाईकोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया. जिसके बाद प्रशासनिक अमला वहां पहुंचा और अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई. कलेक्टर का कहना है कि ये होटल बगैर अनुमति से बनाया गया था. इसी के आधार पर इस पर कार्रवाई की गई है.