मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आइसोलेशन सेंटर बनने से आयुर्वेद कॉलेज की OPD बंद, मरीज हो रहे परेशान - Corona Update Gwalior

कोरोना मरीजों के बढ़ने के साथ ही आयुर्वेदिक कॉलेज में लगने वाली ओपीडी पिछले 3 महीने से बंद हैं, दरअसल कोरोना मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए यहां आइसोलेशन सेंटर बना दिया गया है.

Ayurveda College
आयुर्वेद कॉलेज

By

Published : Jul 21, 2020, 7:25 PM IST

ग्वालियर।कोरोना मरीजों के बढ़ने के साथ ही आयुर्वेदिक कॉलेज में लगने वाली ओपीडी पिछले 3 महीने से बंद है, आयुर्वेदिक कॉलेज में लगने वाली करीब 500 मरीजों की ओपीडी पूरी तरह प्रभावित हो गई है. हालांकि कुछ समय के लिए जिला प्रशासन ने कोल्ड ओपीडी चलाने की आयुष कॉलेज को अनुमति दी थी, लेकिन बाद में आइसोलेशन सेंटर में परिवर्तित होने के बाद यहां वह भी बंद कर दी गई.

आयुर्वेद कॉलेज की OPD बंद

अब आयुर्वेदिक कॉलेज सिर्फ आइसोलेशन सेंटर रह गया है. जबकि पिछले एक साल के दौरान यहां बड़ी संख्या में मरीज अपने इलाज के लिए आ रहे थे. डेंगू, चिकनगुनिया के दौर में आयुर्वेदिक कॉलेज की ओपीडी में इजाफा हुआ था. वहीं इस मामले में आयुर्वेद कॉलेज के प्रबंधन का कहना है कि उनका अस्पताल फिलहाल सीएमएचओ के अंडर में है. इसलिए आइसोलेशन सेंटर हटने के बाद ही ओपीडी शुरू हो सकेगी.

गौरतलब है कि आयुर्वेदिक कॉलेज में रोजाना करीब 500 मरीजों की ओपीडी होती थी. इसमें अधिकांश मरीज पेट, गैस और जोड़ों में दर्द के आते थे. शुरुआत में आयुष विभाग द्वारा गिलोय घनवटी और काढ़ा भी यहां तैयार किया गया था, लेकिन बाद में पूरे मटेरियल को नगर निगम ने अपनी सुपुर्दगी में ले लिया और शहर में इसी काढ़े और गोलियों को वितरित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details