ग्वालियर। दीपावली जैसे त्योहार के मौके पर साइबर स्पेस में फ्रॉडस्टर्स सक्रिय हैं. आपकी सावधानी ही आपको ठगी का शिकार होने से बचा सकती है. आए दिन लिंक या मैसेज पर क्लिक करने मात्र से बैंक खाते से पैसे पार होने की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसलिए किसी भी अनजान लिंक और मैसेज पर क्लिक न करें. यदि ऐसा किया तो आप ठगों का शिकार हो सकते हैं. आप कुछ बातों को ध्यान में रखकर ठगी से बच सकते हैं. (mp online fraud) (madhya pradesh fraud in festive season) (avoid fraud by some tips in mind)
कई तरह के लालच देकर लोगों को बनाते हैं ठगी का शिकार:आगामी दिनों में दीपावली का त्योहार देश भर में मनाया जाएगा. जिसको लेकर ऑनलाइन मार्केट का बाजार सज कर तैयार है. कई ब्रांडेड कंपनियां ऑफर की जानकारी सोशल साइट, जैसे व्हाट्सएप, ईमेल, फेसबुक, इंस्टाग्राम, मोबाइल पर टेक्स्ट मैसेज भेज कर दे रही हैं तो वहीं साइबर स्पेस में मौके का फायदा उठाने के लिए फ्रॉडस्टर्स सक्रिय हैं. ये फ्रॉडस्टर्स डिफरेंट लिंक, मैसेज बनाकर आम लोगों तक भेजने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. जिससे कि वह आम लोगों को ठग सके. मैसेज और लिंक में फ्रॉडस्टर्स आम लोगों को लालच देते हुए 50% -70% - 80% डिस्काउंट, एक के साथ दो फ्री, आपका लकी नंबर लगा है, आपकी लॉटरी लगी है. आज ही लिंक पर बुक करें, जैसे मैसेज और लिंक भेजते हैं और लालच में आने वाले व्यक्ति इन फ्रॉडस्टर्स का शिकार बन जाते हैं.