ग्वालियर। पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान में अब छात्र अंग्रेजी के साथ-साथ संस्कृत में भी अपनी पढ़ाई कर सकेंगे. इसको लेकर केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने आज ऑनलाइन पाठ्यक्रम संस्कृत संभाषण का शुभारंभ किया. इसके साथ ही अंग्रेजी के अलावा जो छात्र अन्य भाषाओं में अपनी डिग्री हासिल करना चाहते हैं, उन्हें कोर्स के आखिरी 10 दिन संस्कृत संभाषण की ट्रेनिंग दी जाएगी. वहीं यात्रा एवं प्रबंधन संस्थान में संस्कृत भाषा में पाठ्यक्रम पढ़ाए जाने को लेकर संस्कृति मंत्री ने खुशी जाहिर की है.
पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान पहुंचे प्रहलाद पटेल, संस्कृत संभाषण का हुआ शुभारंभ - online course Sanskrit speech
ग्वालियर स्थित पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान पहुंचे पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने ऑनलाइन पाठ्यक्रम, संस्कृत संभाषण का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने संस्कृत भाषा में पाठ्यक्रम पढ़ाए जाने को लेकर खुशी जाहिर की.
किसान आंदोलन पर बोले प्रहदाल पटेल
इस दौरान संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने किसान आंदोलन के संबंध में कहा कि, 'सरकार और किसानों के बीच बातचीत चल रही है. किसानों की जो मांगे हैं, वो सरकार मानने को तैयार है. हमें लगता है कि, जल्द ही इसका समाधान हो जाएगा.' किसान आंदोलन के पीछे विपक्ष या अन्य ताकतों के सवाल पर उन्होंने कहा कि, 'अभी इसपर बहस नहीं होनी चाहिए कि, किसके पीछे कौन है, लेकिन इतना जरूर है कि, यह एक भ्रम है, जो फैलाया गया है'.
यूनेस्को द्वारा हाल में ही ग्वालियर और ओरछा को पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल किया गया है. इस पर उन्होंने कहा कि, 'हम पहले से ही कह रहे थे कि, आसपास के जो पर्यटन स्थल हैं, उनमें से ग्वालियर एक बेहतर संस्थान है और ओरछा भी इसका वाजिब हकदार था. वहीं यात्रा एवं प्रबंधन संस्थान पहुंचे संस्कृति मंत्री ने जल संवर्धन संयंत्र का उद्घाटन किया. साथ ही कदंब का पौधा भी लगाया.