ग्वालियर। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन घोषित किया गया है. ऐसे में ग्वालियर शहर की सभी शराब दुकान बंद होने का फायदा ऑनलाइन ठगी करने वाले उठा रहे हैं. शराब की ऑनलाइन बुकिंग कर होम डिलीवरी देने का लालच देकर वाइन की बोतल बुक करने पर एडवांस पेमेंट ले रहे हैं. ऑनलाइन पेमेंट लेने के बाद शराब की डिलीवरी नहीं कर रहे हैं. ऐसा ही ग्वालियर जिले का एक व्यक्ति ठगी का शिकार हुआ है. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ऑनलाइन शराब बुक करना व्यापारी को पड़ा महंगा, ठगी का हुआ शिकार - ग्वालियर में व्यापारी से ऑनलाइन ठगी
ग्वालियर शहर की सभी वाइन शॉप बंद होने का फायदा ऑनलाइन ठगी करने वाले उठा रहे हैं. शराब की ऑनलाइन बुकिंग कर होम डिलीवरी देने का लालच देकर वाइन की बोतल बुक करने पर एडवांस पेमेंट ले रहे हैं.
दरसअल, ग्वालियर शहर के लश्कर निवासी मुकेश कुमार व्यापारी हैं. वह शराब के शौकीन भी हैं. उन्होंने फेसबुक पर नई सड़क वाली शराब दुकान के नाम से एक फेसबुक पेज देखा. जो वाइन शॉप के नाम से था. उसमें ऑनलाइन बुकिंग और होम डिलीवरी का 24 घंटे का दावा किया गया था. इस पर व्यापारी ने संपर्क किया. वहां से एक वॉटसएप नंबर मिला. नंबर पर मैसेज करने के बाद चैट शुरू हुई. सबसे पहले ठगों ने एक वाइन शॉप का फोटो भेजा. जिस पर नई सड़क विदेशी शराब दुकान लिखा था. वॉटसएप पर ही व्यापारी ने शराब की दो बोतल की बुकिंग की. एक बोतल की कीमत 650 रुपये बताई गई. दो बोतल की कीमत 1300 रुपये हुई. सामने वाले व्यक्ति ने आधा भुगतान एडवांस करने के लिए कहा. शेष डिलीवरी के समय देने को कहा गया. साथ ही एक पेटीएम नंबर भी दिया. व्यापारी ने पहले 20 परसेंट की बात की लेकिन आखिर में उसने 700 रुपये एडवांस पेमेंट कर दिया.
इसके बाद कुछ ही देर में बोतल आने की बात कही. लेकिन कई घंटों बीत जाने के बाद भी उसे शराब की बोतल नहीं मिली और फ़ोन भी बंद हो गया. तब जाकर फ़रियादी को ठगी होने का एहसास हुआ और उसने अपनी शिकायत क्राइम ब्रांच पुलिस में की है. फिलहाल पुलिस ने ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी है.