ग्वालियर। प्याज एक बार फिर महंगा हो गया है. ग्वालियर में 70 से 80 रुपए प्रति किलो की रेट से प्याज बिक रहा है. इससे पहले प्याज के दाम 40 रूपए किलो तक पहुंच गए थे, जिससे लोगों के किचन में प्याज नजर आने लगी थी, लेकिन एक बार फिर प्याज की बढ़ती कीमतों ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है, कि वह प्याज खरीदे या न खरीदे.
ग्वालियर में भी प्याज के दाम ने निकाला दम, 80 के पार पहुंचा रेट - Onion Prices in Gwalior
राजधानी भोपाल के बाद ग्वालियर की मंडियों में प्याज मंहगा हो गया है. हालत ये हैं कि यहां 70 से 80 रूपए किलो के रेट से प्याज बिक रही है.
![ग्वालियर में भी प्याज के दाम ने निकाला दम, 80 के पार पहुंचा रेट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4987774-thumbnail-3x2-bhopal-2.jpg)
प्याज के दाम ने निकाला दम
प्याज के दाम ने निकाला दम
व्यापारियों का कहना है कि थोक मंडी में उन्हें 50 से 60 रुपए प्रति किलो की दर से प्याज बिक रहा है. खुदरा बाजार में मजबूरन लोगों को 80 रुपये प्रति किलो के रेट पर प्याज खरीदना पड़ रहा है, साथ ही महिलाओं का कहना है कि, जिस तरीके से प्याज में वृद्धि हुई है, उससे किचन का बजट पूरी तरह बिगड़ गया है. पहले जो लोग 5 किलो प्याज लेने के लिए मंडी आते थे, लेकिन अब सिर्फ एक किलो ही खरीद पा रहे हैं.