मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पंकज सिकरवार हत्याकांड: मुख्य आरोपी हरिओम भदौरिया चढ़ा पुलिस के हत्थे - हजीरा थाना पुलिस

ग्वावियर के बहुचर्चित प्रॉपर्टी डीलर पंकज सिकरवार हत्या के मुख्य आरोपी हरिओम भदौरिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

One more accused arrested in Pankaj Sikarwar murder case
पंकज सिकरवार हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 23, 2020, 5:17 PM IST

Updated : Feb 24, 2020, 11:45 AM IST

ग्वालियर। जिले के बहुचर्चित पंकज सिकरवार हत्याकांड के एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हजीरा थाना पुलिस ने उस वक्त आरोपी गिरफ्तार किया जब वो दाने बाबा मंदिर के पास पहुंचा था. दरसल हजीरा पुलिस को सूचना मिली थी कि, सिकरवार हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक आरोपी हरिओम भदौरिया ग्वालियर आया हुआ है और अपने किराए के मकान से समान भरकर भागने की फिराक में है, मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पंकज सिकरवार हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

गौरतलब है कि 10 जुलाई 2019 को पंकज सिकरवार की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता और हत्यारा परमाल तोमर और आधा दर्जन अन्य लोग पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं, इस मामले में चौहान भाइयों की गिरफ्तारी होनी अभी बाकी, पुलिस का दावा है कि, उन्हें भी जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Last Updated : Feb 24, 2020, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details