ग्वालियर। शहर के गोला का मंदिर चौराहे से 50 मीटर की दूरी पर दो कार की भिड़ंत हो गई, जिसमें सेना के एक जवान सहित तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे में एक युवती और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जयरोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मामले की जानकारी लगते ही पुलिस जांच में जुट गई है.
ग्वालियर में दो कारों की भिड़ंत, एक जवान सहित 3 लोगों की मौत
ग्वालियर शहर में दो कारों की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें एक जवान सहित तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं एक युवती और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये हैं पूरी घटना
ये घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के चौराहे से 50 मीटर की दूरी पर बने रेस कोर्स रोड की बताई जा रही है. दरअसल, देर रात सड़क पर गिट्टी और रेत का ढेर लगा हुआ था. दोनों कारों के आगे एक एंबुलेंस जा रही थी. इसी दौरान एंबुलेंस के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिसके चलते एक कार एंबुलेंस से टकरा गई. वहीं इसके पीछे से तेज गति से आ रही दूसरी कार भी हादसे का शिकार हो गई. एक्सीडेंट होने पर दोनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं.
इस हादसे में जवान अखिलेश तोमर सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 साल के अंकित तोमर, 22 वर्षीय लक्ष्मी और 18 वर्षीय अनुज भारद्वाज गंभीर रूप से घायल हो गए. एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां घायलों को इलाज के लिए जयरोग्य अस्पताल भेजा गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.