मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर अस्पताल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, सिर्फ एक गेट से हो रही एंट्री - सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये

चंबल अंचल के सबसे बड़े अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. अस्पताल परिसर में बने सभी गेटों को बंद कर एक मेन गेट को खोला गया है.

Tight security arrangements for the corona virus,
कोरोना वायरस के सुरक्षा कड़े इंतजाम

By

Published : Apr 3, 2020, 11:14 AM IST

ग्वालियर।चंबल-अंचल के सबसे बड़े अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. अस्पताल परिसर में बने सभी गेटों को बंद कर एक मेन गेट को खोला गया है. जहां सिक्योरिटी गार्ड को लगाया गया है. वहीं यहां गार्ड अस्पताल में आने-जाने वालों से पूछताछ के बाद उन पर नजर रखेंगे.

दरअसल चंबल-अंचल के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल जयारोग्य में दूर-दूर से कई मरीज अपना इलाज कराने के लिए आते हैं. लेकिन इस अस्पताल में इस बार कोरोना वायरस के चलते अस्पताल प्रबंधन कड़े इंतजाम किए हैं. इस जयारोग्य अस्पताल के परिसर के चारों तरफ बने 6 गेटों में से पांच गेट बंद कर दिए हैं और माधव डिस्पेंसरी जयारोग्य अस्पताल का मेन गेट को खोला गया है.

सभी 6 गेटों पर एक स्लोगन से भरे बैनर भी प्रबंधन ने लगाए हैं जिस पर लिखा है कि "कोरोना वायरस संक्रमण जानलेवा हो सकता है. अगर मरीज गंभीर नहीं हैं तो अस्पताल आने से बचें" वहीं इस स्लोगन से भरे बैनरों के साथ साथ मेन गेट पर 4 गार्डो की ड्यूटी लगाई गई है. यहां गेट पर लगे चार गार्ड अस्पताल में आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ करेंगे और उसके बाद अस्पताल में जाने देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details