ग्वालियर। क्राइम ब्रांच पुलिस ने व्यापारी को गोली मारकर 3 लाख 60 हजार रुपए की लूट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है.बता दें कि भितवार थाना क्षेत्र के गोहिंदा रोड पर 24 अक्टूबर को दो बाइक सवार लुटेरों ने एक व्यापारी कुबेर सिंह यादव को गोली मारकर उससे 3 लाख 60 हजार रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसके बाद पुलिस लगातार लुटेरों की तलाश में जुटी हुई थी. वहीं मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
व्यापारी को गोली मारकर लूट करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
व्यापारी को गोली मारकर 3 लाख 60 हजार रुपए की लूट करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ जारी है.
लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार
पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. आरोपी ने बताया कि उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था और व्यापारी से लूटे गए बैग में सिर्फ 57 हजार रुपए थे. फिलहाल दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.
Last Updated : Nov 23, 2019, 9:42 PM IST