ग्वालियर। देशभर में मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. ग्वालियर में भी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मकर संक्रांति का पर्व अनोखे तरीके से मनाया. कॉलेज के छात्रों ने फूल बाग चौराहे पर बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले लोगों को रोका और उनको गजक खिलाकर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी, जिसके बाद वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाने की नसीहत दी.
मकर संक्रांति पर छात्रों ने वाहन चालकों को खिलाया गजक, हेलमेट लगाने की दी नसीहत - edict to install helmet
मकर संक्रांति के पर्व को कॉलेज के छात्रों ने कुछ अगल तरीके से मनाया, छात्रों ने बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने वालों को रोका और गजक खिलाकर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी. साथ ही हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाने की नसीहत दी.
मकर संक्रांति पर छात्रों ने वाहन चालकों को गजक खिलाकर दी हेलमेट पहनने की नसीहत
छात्रों ने ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से तीन घंटे तक फूलबाग चौराहे पर अभियान चलाया. छात्रों का कहना हैं कि मकर संक्रांति के पर्व के दौरान गजक खिलाकर लोगों को शुभकामनाओं के साथ हेलमेट लगाने की नसीहत देने से ज्यादा असर होगा. साथ ही ट्रैफिक डीएसपी अनोठिया का कहना है कि सड़क सुरक्षा सप्ताह चल रहा है, ऐसे में इस तरह के अभियान से लोग जागरुक होंगे.