ग्वालियर।एक बार फिर महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (gandhiji death anniversary in gwalior) पर हिंदू महासभा ने हत्यारे नाथूराम गोडसे को सुर्खियों में ला दिया है. हिंदू महासभा ने बापू की पुण्यतिथि को गोडसे-आप्टे स्मृति दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान हिंदू महासभा ने पांच हिन्दू रक्षकों को 'गोडसे-आप्टे भारत रत्न' सम्मान से सम्मानित किया है. इसमें बापू पर अभद्र टिप्पणी करने वाले संत कालीचरण सहित 5 हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं को शामिल किया है.
ग्वालियर में बापू के हत्यारे का गुणगान
आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है. पूरा देश बापू को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. ग्वालियर में इसके उलट बापू के हत्यारे का गुणगान किया जा रहा है. हिंदू महासभा कार्यालय पर बापू की पुण्यतिथि को गोडसे-आप्टे स्मृति दिवस के रूप में मनाया. कार्यक्रम में संत कालीचरण सहित पांच कार्यकर्ताओं को शॉल श्रीफल देकर गोडसे-आप्टे भारत रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया. (godse apte award in gwalior)
कालीचरण की गैरमौजूदगी में प्रमोद लोह पात्र ने लिया सम्मान
संत कालीचरण की गैरमौजूदगी में उनका सम्मान हिंदू महासभा भाई प्रमोद लोह पात्र ने लिया. हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने कहा कि आज के दिन ही हुतात्मा नाथूराम गोडसे ने दुरात्मा महात्मा गांधी को गोली मारी थी. बापू की ही वजह थी इस देश का बंटवारा हुआ. हजारों लाखों हिंदुओं का कत्लेआम हुआ था. (godse apte award to kalicharan in gwalior)