मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का वार:75 साल की बुजुर्ग लाचार, लाठी लेकर बिना खाए दिल्ली से पहुंची ग्वालियर - 75 साल की एक बुजुर्ग महिला

लॉकडाउन के पांचवें दिन जब एक तरफ देश घरों में कैद है, दूसरी तरफ मजदूर वर्ग भूखे-प्यासे दिल्ली से पैदल गांव लौट रहे हैं. इन मजदूरों की सूची में एक 75 साल की बुजुर्ग महिला भी है, जो दिल्ली से चार दिन की पैदल यात्रा कर आज ग्वालियर पहुंची है. इस दौरान उसने कुछ भी नहीं खाया-पिया है. जब ईटीवी भारत की टीम उस महिला के पास पहुंची तो उसने रोते हुए अपना दर्द बयान किया.

old-woman-expressed-her-pain-to-etv-bharat-in-gwalior
बुजुर्ग महिला ने ईटीवी भारत को बयान किया अपना दर्द

By

Published : Mar 29, 2020, 11:24 PM IST

ग्वालियर। देश में लॉकडाउन का पांचवा दिन है. लोग घरों के अंदर कैद हैं. लेकिन एक तबका ऐसा है, जो इस समय भयंकर त्रासदी का सामना कर रहा है. जो लोग अपनी मेहनत पर दूसरों के आशियाने खड़ी करते हैं, वो आज मुसीबत में हैं. लॉकडाउन में पूरा देश घर के अंदर है.

आज ईटीवी भारत की टीम जब मध्यप्रदेश-राजस्थान बॉर्डर पर पहुंची तो वहां का नजारा काफी निराश करने वाला था. जो लोग अपनी दो वक्त की रोटी के लिए घर से दूर रहकर मजदूरी करते हैं, आज वहीं लोग इस लॉकडाउन में अपने घर आने के लिए लंबी दूरी तय करके पैदल अपने घर पहुंच रहे हैं. इस दौरान उन्हें सिर्फ एक चिंता खाई जा रही है कि इस लंबी दूरी तय करने में कहीं उनके या उनके बच्चों की भूख से जान न चली जाए. ये लोग हजारों की संख्या में अपने पूरे परिवार को लेकर पैदल आ रहे हैं. उनके साथ छोटे-छोटे मासूम बच्चे पैदल चल रहे हैं. उनमें कइयों को ये भी नहीं पता कि हम किस त्रासदी का दंश झेल रहे हैं.

जब ईटीवी भारत ने पैदल चल रही 75 साल की एक बुजुर्ग महिला से बात की तो वह फफक-फफक कर रोने लगी और कहने लगी कि मैं दिल्ली से 4 दिन से पैदल आ रही हूं. इस दौरान मैंने कुछ भी नहीं खाया है और मेरे पैरों में छाले पड़ गए हैं. अब तो भगवान ही मुझे बचाएगा. पता नहीं, मैं जिंदा रहूंगी या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details