मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

ग्वालियर में एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. महिला के परिजनों ने उसके एक बेटे और बहु पर महिला की हत्या करने का आरोप लगाया है.

बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By

Published : Sep 14, 2019, 8:30 PM IST

ग्वालियर। शहर के इंदरगंज थाना क्षेत्र के तहत शिंदे की छावनी में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला की लाश उसी के कमरे में जमीन पर पड़ी मिली. महिला के परिजनों का आरोप है कि मृतका के बेटे और बहु ने एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर महिला की हत्या की है.

बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

शिंदे की छावनी में रहने वाली 105 साल उम्र की बुजुर्ग महिला तुलसा बाई अपनी बहू उर्मिला और उसके दो बेटे हरीश और दीपू के साथ रहती थी. लेकिन शनिवार की सुबह उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई इस पर परिवार वाले बिना पुलिस को बताए उनका अंतिम संस्कार करने लगे. जैसे ही इस बात की जानकारी मृतक महिला के पोतों की लगी तो वह मौके पर जा पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी.

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज कर मामले की जांच शुरु की है. परिजनों का आरोप था कि 9 सितंबर को बुजुर्ग महिला के छोटे बेटे राजेंद्र पाल की मौत हुई थी और उसका आरोप उसकी पत्नी, दो बेटे और घर पर आने-जाने वाले एक चौरसिया नाम के व्यक्ति पर लगा था. इसी बात को लेकर यह बुजुर्ग महिला बुधवार को शिकायत करने के लिए थाने जाने वाली थी. लेकिन वह थाने पहुंच पाती उससे पहले उसकी मौत हो गई. परिजन दोनों की हत्या का आरोप इन चार लोगों पर लगा रहे हैं, फिलहाल पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details