मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उफनता रपटा पार करते समय फंसा बुजुर्ग, ग्रामीणों ने बचाई जान - tighra dam

ग्वालियर जिले के तिघरा बांध के गेट खुलने से निचले इलाकों में पानी का स्तर बढ़ गया. जिसके चलते कैथा गांव में रपटे को पार करता हुआ बुजुर्ग बीच में ही फंस गया.

पानी में फंसा बुजुर्ग

By

Published : Sep 23, 2019, 2:35 PM IST

ग्वालियर। भारी बारिश के चलते प्रदेश भर के बांधों के गेट घोले जा रहे हैं. जिससे निचले इलाके में रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसा ही एक वाक्या शहर की जीवन रेखा कहे जाने वाले तिघरा बांध के गेट खोलने के दौरान कैथा गांव में देखने को मिला. जहां एक बुजुर्ग नदी पर बने रपटे को पार कर रहा था कि अचानक ही पानी का स्तर बढ़ गया. जिससे वह अधर में फंस गया. हालांकि बुजुर्ग को स्थानीय लोगों ने बचा लिया है.

रपटा पार करते बीच में फंसा बुजुर्ग

बता दें बुजुर्ग तिघरा-कैथा सड़क मार्ग पर पड़ने वाले एक रपटे को पार कर रहा था, तभी अचानक ही पानी का स्तर बढ़ गया. जिससे वह बीच मझधार में ही फंस गया. हालांकि घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने रस्सी के सहारे बुजुर्ग की जान बचा ली.

बता दें ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की थी कि जब भी बांध का पानी छोड़ा जाये, उससे एक दिन पहले ग्रामीणों को सूचित करे, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. जिसके चलते एक बुजुर्ग जान की जान पर बन आई थी.

वहीं स्थानीय निवासी राजवीर गुर्जर ने बताया कि गांव का संपर्क शहर से टूट गया है. जिसके चलते कई लोग फंसे हुए है. नदी पर पुल नहीं होने से हर बार बारिश के मौसम में वे इस समस्या का सामना करते हैं. प्रशासन से कई बार पुल के लिए आवेदन किया गया, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details