ग्वालियर। भारी बारिश के चलते प्रदेश भर के बांधों के गेट घोले जा रहे हैं. जिससे निचले इलाके में रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसा ही एक वाक्या शहर की जीवन रेखा कहे जाने वाले तिघरा बांध के गेट खोलने के दौरान कैथा गांव में देखने को मिला. जहां एक बुजुर्ग नदी पर बने रपटे को पार कर रहा था कि अचानक ही पानी का स्तर बढ़ गया. जिससे वह अधर में फंस गया. हालांकि बुजुर्ग को स्थानीय लोगों ने बचा लिया है.
बता दें बुजुर्ग तिघरा-कैथा सड़क मार्ग पर पड़ने वाले एक रपटे को पार कर रहा था, तभी अचानक ही पानी का स्तर बढ़ गया. जिससे वह बीच मझधार में ही फंस गया. हालांकि घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने रस्सी के सहारे बुजुर्ग की जान बचा ली.